काशी की पंचक्रोशी परिक्रमा पर निकला युवाओं का रेला
महाशिवरात्रि पर 24 घंटे में पूरी की जाने वाली पंचक्रोशी यात्रा बुधवार की देरशाम से ही आरंभ हो गई। मणिकर्णिका घाट स्थित चक्रपुष्कर्णी कुंड और गंगा...
वाराणसी। प्रमुख संवाददाता
महाशिवरात्रि पर 24 घंटे में पूरी की जाने वाली पंचक्रोशी यात्रा बुधवार की देरशाम से ही आरंभ हो गई। मणिकर्णिका घाट स्थित चक्रपुष्कर्णी कुंड और गंगा में स्नान कर हजारों नर-नारियों ने यात्रा का संकल्प किया। ज्यादातर भक्तों ने प्रथम संकल्प मणिकर्णिका स्थित चक्रपुष्कर्णी तीर्थ पर ही किया। वहीं काफी भक्तों ने टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर संकल्प किया।
ज्ञानवापी में व्यासपीठ के आसपास निर्माण जारी होने से यह व्यवस्था इस वर्ष विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए कराई गई थी। रात्रि आठ से 11 बजे के बीच मणिकर्णिका घाट पर संकल्प लेकर पंचक्रोशी यात्रा पर रवाना होने वालों का हुजूम देखते ही बनता था। हर-हर महादेव, बोल बम और जय शंकर का घोष करते श्रद्धालु सूर्यास्त के बाद से ही यात्रा पथ पर रवाना हो चुके थे। यदुवंशी परिवारों का पंचक्रोशी परिक्रमा के प्रति विशेष समर्पण इस बार भी देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।