Yogi Adityanath to Visit Varanasi for PM Modi s Upcoming Programs Review मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देंगे अंतिम रूप, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsYogi Adityanath to Visit Varanasi for PM Modi s Upcoming Programs Review

मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देंगे अंतिम रूप

Varanasi News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। वे प्रधानमंत्री मोदी के 11 अप्रैल के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने मेहंदीगंज-हरपुर में जनसभा स्थल का दौरा करेंगे। सीएम के दौरे में कानून...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 2 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देंगे अंतिम रूप

वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को दो दिवसीय प्रवास पर काशी आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे। तैयारियों का जायजा लेने वह मेहंदीगंज-हरपुर में जनसभा स्थल पर भी जाएंगे। इसके मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के पश्चिमी छोर पर पीडब्ल्यूडी की ओर से हेलीपैड बनना शुरू भी हो गया है।

प्राथमिक सूचना के मुताबिक सीएम दोपहर बाद बनारस पहुंचेंगे। वह हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज ही जाएंगे। यहां से सर्किट हाउस लौटेंगे। यहां प्रधानमंत्री के आगामी दौरे, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे में होने वाले कार्यक्रमों, लोकार्पण और शिलान्यास के लिए परियोजनाएं फाइनल होंगी। बैठक के बाद वह कश्मीरीगंज जाएंगे। यहां प्राचीन श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। सर्किट हाउस में रात्रिप्रवास होगा। अगले दिन सुबह वह गोरखपुर रवाना होंगे।

-----------------------------------------------

सीपी-डीएम ने सभास्थल का लिया जायजा

फोटो

मिर्जामुराद, संवाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल मेहंदीगंज-हरपुर में तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार की शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम एस. राजलिंगम पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यदायी एजेंसियों के साथ जर्मन हैंगर, हेलीपैड, रोड मैप और पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की।

उन्होंने जनसभा स्थल के किसान उर्धवेंन्दु पांडेय और प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद से भी चर्चा की। अधिकारियों के निर्देश पर काश्तकार के 15 बीघे खेत में सभास्थल और हेलीपैड बनाने के लिए गेहूं की फसल की कटाई शुरू कर दी गई। इसके पूर्व डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अपर आयुक्त डॉ. एस चन्नप्पा, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन आशुतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।