Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsYogi Adityanath Monitors Security Arrangements for Mahashivratri in Varanasi

महाशिवरात्रि: सीएम योगी लखनऊ से रखेंगे काशी पर नजर

Varanasi News - महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी लखनऊ से करेंगे। विश्वनाथ धाम के कंट्रोल रूम से वह लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ेंगे। श्रद्धालुओं की चेकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 25 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि: सीएम योगी लखनऊ से रखेंगे काशी पर नजर

वाराणसी, विशेष संवाददाता। महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के साथ काशी आने वाले भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी लखनऊ से करेंगे। विश्वनाथ धाम के कंट्रोल रूम से वह लाइव स्ट्रीमिंग से भी जुड़ेंगे। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा मंदिर को जाने वाले मार्गों और घाटों पर नजर रखेंगे। इसके मद्देनजर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को विश्वनाथ धाम स्थित सभागार में बैठक कर महाशिवरात्रि के आयोजन को सकुशल और सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग नियमों के तहत हो, ताकि उन्हें असुविधा न हो। जिग-जैग पंक्तियों में प्रवेश देने और पंक्तियों में उचित तरीके से व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उनके साथ इस तरह का व्यवहार हो कि वे यहां से सुखद अनुभूति लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24 घंटे सतत निगरानी होती रहे। इससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी और किसी भी अव्यवस्था को समय रहते रोका जा सकेगा। विभिन्न स्थानों पर लाउडहेलर और ड्यूटीरत कर्मियों के जरिए आवश्यक सूचनाएं प्रसारित हों। श्रद्धालुओं के लिए छाया और शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। ओआरएस पैकेट का भी पर्याप्त इंतजाम कर लिया जाए। मेडिकल टीम किसी भी चिकित्सकीय आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सक्षम रहें। बैठक में डीएम एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शम्भु शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह, नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें