बदतर हालात: जाम की जकड़न में रेंगता रहा बनारस

धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर के सभी प्रमुख इलाके जबरदस्त जाम की चपेट में रहे। आलम यह कि शहर में वाहन पूरे दिन जाम की जकड़न में रेंगते नजर आए तो कुछ मार्गों पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था।...

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता Mon, 16 Oct 2017 09:16 PM
share Share
Follow Us on

धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर के सभी प्रमुख इलाके जबरदस्त जाम की चपेट में रहे। आलम यह कि शहर में वाहन पूरे दिन जाम की जकड़न में रेंगते नजर आए तो कुछ मार्गों पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। सड़कें तो सड़कें गलियां तक जाम की जद में रहीं। दुकानदार से लेकर खरीदार तक सभी जाम के कारण परेशान रहे। इस पर तेज धूप ने लोगों की परेशानियों में और इजाफा किया।

रथयात्रा-महमूरगंज, रथयात्रा-गुरुबाग, लक्सा-गिरजाघर, गिरजाघर-चेतगंज, चौहट्टा-पिपलानी, लहुराबीर-कबीरचौरा, मैदागिन-चौक, चौक-गोदौलिया, गोदौलिया-सोनारपुरा, गिरजाघर-भेलूपुर, भेलूपुर-कमच्छा, कमच्छा-रेवड़ी तालब मार्ग पर लंबा जाम रहा। इनमें से ज्यादातर जगहों पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग जाम की मुख्य वजह बनी। चेतगंज में संदीप होटल के निकट स्थायी रूप से जाम का बिंदु बना हुआ है। भले ही पूरा शहर खाली हो मगर सुबह दस से रात नौ बजे के बीच चेतगंज -चौहट्टा मोड़ के पास दोनों ओर दूर तक जाम लगा रहता है। सोमवार की दोपहर इस इलाके की हालत सबसे अधिक खराब रही। एक स्थान पर 10-10 मिनट रुकने के बाद वाहन आगे खिसक रहे थे। यहां से आगे बढ़ने पर बेनियाबाग तिराहे पर भी वाहनों का यही हाल था। शाम होते-होते भीड़ का दबाव और बढ़ा तो गिरजाघर-चेतगंज मार्ग और चेतगंज-गिरजाघर मार्ग दोनों ही वाहनों से भर गए। चेतगंज से गोदौलिया पहुंचने में ही घंटे भर से अधिक का समय लग गया। 

कुछ ऐसी ही दशा रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग पर रही। आकाशवाणी तिराहे के पास तो हालात ऐसे थे कि पूरब की ओर से आने वाले वाहनों ने ही दोनों ओर का रास्ता छेंक रखा था। यहां से आगे बढ़ने के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। बुलानाला से कबीरचौरा के बीच जाम इतना अधिक था कि लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार रहा। इतना ही नहीं सड़क के अलावा गलियां भी जाम से जूझती नजर आईं।

गली में घुसी कार तो मची रार 
गिरजाघर-चेतगंज मार्ग पर सोमवार की शाम जबरदस्त जाम के कारण गली में भी जाम के हालात हो गए थे। हद तो तब हो गई जब एक चालक सेंट्रो कार लेकर सूरज कुंड की गली में घुस गया। सनातन धर्म स्कूल के आखिरी छोर वाले तिराहे के पास उस समय विकट स्थिति उत्पन्न हो गई जब कार और ट्राली आमने-सामने हो गईं। इधर कार के पीछे दर्जनों बाइक थी तो उधर ट्रॉली के पीछे भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। दोनों में से कोई पीछे हटने की स्थिति में नहीं था। लिहाजा थोड़ी से जगह में एक तरफ से किसी प्रकार बाइक वाले आगे बढ़ रहे थे।

जाम से छोटे दुकानदारों का नुकसान
पूरे दिन जाम के कारण फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों का बहुत नुकसान हुआ। ये दुकानदार पूरे दिन अपनी दुकानों के आगे से वाहनों को सरकते हुए देखते रहे। ऐसी स्थिति ही नहीं बन पा रही थी कि कोई उन दुकानों पर खड़ा होकर खरीदारी कर सके। नई सड़क, चेतगंज, चौक, बांसफाटक, लक्सा क्षेत्र में कई छोटे दुकानदारों को अपनी दुकानें समेटनी भी पड़ीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें