विद्यापीठ के नाट्य अनुभाग में नाटक का मंचन
Varanasi News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नाट्य कला के छात्रों ने विश्व रंगमंच दिवस मनाया। छात्रों ने अतिथियों के सामने नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिसमें भारतेंदु हरिश्चंद्र का नाटक 'अंधेर नगरी' विशेष आकर्षण बना।...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नाट्य कला के छात्रों ने पूरे गुरुवार को विश्व रंगमंच दिवस मनाया। ललितकला विभाग के अंतर्गत नाट्यकला अनुभाग के छात्रों ने अतिथियों के सामने नाट्य प्रस्तुतियां दीं।
इसमें भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित नाटक ‘अंधेर नगरी का मंचन विशेष सराहनीय रहा। काशी की वरिष्ठ रंगकर्मी और रंग निर्देशक डॉ. शुभ्रा वर्मा ने भी एक नाट्य झलकी प्रस्तुत की। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने डॉ. शुभ्रा वर्मा का सम्मान भी किया। प्रो. त्यागी कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नाट्यकला के डिप्लोमा, बीए और एमए के कोर्स चल रहे हैं, वे दिनोदिन बढ़ते जाएं। काशी ही नहीं पूरे देश के विद्यार्थी यहां नाट्यकला की शिक्षा के लिए आएं। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगधर्मी रीता प्रकाश, ध्रुव सिंह चौहान उपस्थित रहे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वरिष्ठ आचार्यगण प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, प्रो. अमिता सिंह, डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।