बाईं किडनी समेत 13.5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला
Varanasi News - वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में एक मरीज की बाईं किडनी के साथ 13.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। यह विश्व का सबसे बड़ा ट्यूमर माना जा रहा है। मरीज की उम्र 52 वर्ष है और उन्होंने पेट दर्द की शिकायत पर डॉ....
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक मरीज की बाईं किडनी समेत 13.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि यह विश्व में अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है।
सूजाबाद निवासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत पर यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में डॉ. ललित कुमार अग्रवाल से परामर्श लिया। जांच करने पर उनकी बाईं किडनी में 30 गुणे 28 गुणे 24 सेंटीमीटर का ट्यूमर पाया गया। 11 अक्तूबर को ऑपरेशन करके यह ट्यूमर निकाला गया। इसमें प्रो. एसएन शंखवार और प्रो.समीर त्रिवेदी का मार्गदर्शन लिया गया। डॉ. ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि मरीज की बाईं किडनी को पूरे ट्यूमर के साथ बिना किसी जटिलता के निकाल लिया गया। मरीज को एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सर्जिकल टीम में यूरोलॉजी विभाग से डॉ. यशस्वी सिंह, डॉ. सुरेंद्र, डॉ.रोहन, डॉ. विकास, डॉ. प्रतिमा, डॉ. सैंसी, डॉ.रजत और डॉ. शिवशंकर (एनेस्थीसिया) शामिल थे। इसके अलावा नर्सिंग ऑफिसर कृष्णा, शम्मी अख्तर और कुलदीप का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।