राजातालाब तहसील में न्यायिक कार्य का बहिष्कार
गंगापुर संवाद में, राजातालाब तहसील के महिला बार भवन में अधिवक्ताओं ने अतिक्रमण और शौचालय का ताला तोड़ने के खिलाफ विरोध किया। महिला अधिवक्ताओं का आरोप है कि बिना सूचना के ताला तोड़कर एक अधिवक्ता को...
गंगापुर संवाद। राजातालाब तहसील के महिला बार भवन में अतिक्रमण और शौचालय का ताला तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस बाबत एसडीएम राजातालाब को पत्रक भी सौंपा। महिला अधिवक्ता किरण देवी, प्रीति सिंह एवं रुखसार बेगम के प्रस्ताव पर तहसील बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। हालांकि कुछ पदाधिकारियों के उपस्थित न होने पर कार्यवाही पूरी न हो सकी। अधिवक्ता प्रीति सिंह ने आरोप लगाया कि बिना किसी प्रस्ताव या सूचना के अवैध ढंग से महिला बार भवन का ताला तोड़कर एक अधिवक्ता को कब्जा करा दिया गया और महिला शौचालय का भी ताला तोड़ दिया गया है। इस कारण महिला अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित महिला अधिवक्ताओं ने बार भवन के पुरुष शौचालय पर ताला जड़ दिया। इस बाबत तहसील बार के अध्यक्ष मुखराज प्रजापति का कहना है कि महिला शौचालय मरम्मत के लिए खोला गया है। महिला अधिवक्ता भवन अस्थाई तौर पर कुछ समय के लिए एक अधिवक्ता को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।