बड़ागांव में भी महिला थाना, गुलफिशा को प्रभार

फोटो- - पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया स्थलीय निरीक्षण - 10 दिन में

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 May 2021 09:00 PM
share Share

बड़ागांव। हिन्दुस्तान संवाद

जनपद में बड़ागांव क्षेत्र में भी महिला थाना होगा। पुलिस कमिश्नेटर वाराणसी अंतर्गत कोतवाली में महिला थाना पहले से है। अब ग्रामीण थाने अलग होने के बाद इन 10 थाना क्षेत्रों की महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए बड़ागांव में महिला थाना शुरू किया गया है। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण कर बताया कि 10 दिन में यह पूर्ण रूप से क्रियाशील होगा। यहां प्रभारी के तौर पर गुलफिशा को तैनाती मिली है।

यहां ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानों के महिला उत्पीड़न व उनसे सम्बंधित अन्य मामलों के मुकदमें दर्ज किए जाएंगे। बड़ागांव थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से पुलिस लाइन तथा पुलिस कार्यालय भी बनेगा। तब तक अस्थाई रूप से हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज के भवन में कार्यालय चलता रहेगा। पुलिस कार्यालय के लिए हरहुआ रिंग रोड के निकट, पुलिस लाइन के लिए बाबतपुर क्षेत्र के आसपास जमीन तलाशी जा रही है। सर्किल के तीन क्षेत्रों पिंडरा, बड़ागांव और सदर के लिए चिह्नित जमीन पर क्षेत्राधिकारियों के कार्यालय व आवास बनाए जाएंगे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमन, थानाध्यक्ष बड़ागांव मुरलीधर व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें