दहेज के लिए पति ने घर से निकाला, मुकदमा
Varanasi News - वाराणसी की शिवांशी सागर ने ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसकी शादी में 5 लाख नगद और अन्य सामान दिए गए थे, लेकिन ससुराल वाले 20 लाख की मांग करने लगे। पति ने नौकरी छुड़वा दी और मारपीट कर घर से...
वाराणसी। नदेसर के लक्ष्मीघाट निवासी शिवांशी सागर ने कैंट थाने में ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है। बताया कि उसकी शादी बीते साल 26 अप्रैल को कंदवा (चितईपुर) निवासी गौरव कुमार प्रजापति से हुई थी। शादी में पांच लाख नगद, बाइक और अन्य सामान दिया गया था। शादी के बाद पति समेत ससुराल के अन्य लोग 20 लाख की मांग करने लगे। इनकार पर पति दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा। महिला पति के साथ गुरुग्राम गई और वहां नौकरी करने लगी थी। पति ने नौकरी भी छुड़वा दी। एक दिन पति देर रात ऑफिस से घर लौटा। उसने कारण पूछा तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत वहां की पुलिस से की। सुनवाई नहीं हुई तो वाराणसी लौटकर मेडिकल कराने के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।