Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWoman Falls into Varanasi s Kashi Vishwanath Temple Offering Amid Controversy

बाबा विश्वनाथ के अरघे में गिरी महिला

Varanasi News - वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में एक महिला बाबा के अरघे में गिर गई। यह घटना लाइव वीडियो में कैद हुई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। नेमियों ने सवाल उठाया है कि महिला को गर्भगृह में प्रवेश कैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 9 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे एक महिला बाबा के अरघे में गिर गई। गर्भगृह से लाइव होने वाले वीडियो में स्पष्ट है कि एक दक्षिण भारतीय महिला अरघे के बाहर लगे कटघरे से बाबा को जल अर्पण करते समय अरघे में गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आप का अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

वायरल वीडियो पर नेमियों ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि नेमियों को स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। अत्यधिक भीड़ का हवाला देकर मंदिर प्रबंधन ने महाकुंभ की समाप्ति तक इसपर रोक लगा दी है। ऐसे में उक्त महिला को गर्भगृह में प्रवेश कैसे और क्यों दिया गया? वीआईपी और वीवीआईपी को छोड़ कर स्पर्श न करने का नियम तो सभी पर लागू है। नेमियों ने इसकी जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पहले भी तीन-चार लोग एक साथ बाबा के अरघे में गिर गये थे। उस प्रकरण में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।

एसडीएम (श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर) शम्भु शरण का कहना है कि महिला विश्वनाथ मंदिर की हुंडी की गणना में काम करने वाले स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी है, जो निशुल्क कार्य करते हैं। भोग आरती के लिए सफाई के दौरान वह गर्भगृह में प्रवेश कर गई। गर्भगृह में न तो कोई भीड़ थी और न ही किसी से धक्का लगा। अरघा से जल और बेलपत्र लेने में गिर गई। महिला दक्षिणी द्वार से कैसे प्रवेश की, इसकी जांच के लिए पुलिस को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें