पति का शव लेने आई पत्नी, नम हुईं आंखें
Varanasi News - तौकते चक्रवात में समुद्र में फंसे जहाज में मारे गये आजमगढ़ के अजगरा निवासी शिवप्रसाद सिंह के बड़े पुत्र अजय सिंह का शव शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर...
बाबतपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
तौकते चक्रवात में समुद्र में फंसे जहाज में मारे गये आजमगढ़ के अजगरा निवासी शिवप्रसाद सिंह के बड़े पुत्र अजय सिंह का शव शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर लाया गया। शव लेने के लिए पत्नी रेनू, और दो बच्चे स्वयं सिंह और रिया व परिजन पहुंचे थे। शव देखते पत्नी और बच्चे धाड़े मारकर रोने लगे। लोगों की आंखें नम हो गईं।
अजय का शव एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस मुम्बई के विमान 6ई 5378 से शाम 7:00 बजे लाया गया। टर्मिनल से बाहर अजय का शव आते पत्नी और बच्चे सहित परिवार रोने बिलखने लगा। अजय सिंह 2009 से मैथ्यू एसोसिएट मुम्बई में पी-305 बाज जहाज पर टीगर स्कैप फोल्डिंग के पद पर कार्यरत थे। जब वह जहाज पर सवार थे, तभी चक्रवाती तूफान ने विकराल रूप ले लिया। अजय ने तूफान आने के एक दिन पहले अपने घर वालों से अंतिम बार फोन पर बात की थी। कहा था कि वह सकुशल है। 25 मई को घर आने की बात कही थी। दूसरे दिन ही तूफान के कारण जहाज में सवार कई लोगों के डूबने की खबर आई। इसमें अजय भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।