जाम की चपेट में रहा पूरा शहर, ई रिक्शा पर डंडा पड़ा तो उठा ली ईंट
सोमवार का दिन शहर वासियों के लिए जाम भरा दिन रहा। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं बचा जो जाम की चपेट में नहीं रहा हो। यातयात सुधार के लिए लाख दावे किये जा रहे हैं। नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं बावजूद...
सोमवार का दिन शहर वासियों के लिए जाम भरा दिन रहा। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं बचा जो जाम की चपेट में नहीं रहा हो। यातयात सुधार के लिए लाख दावे किये जा रहे हैं। नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं बावजूद इसके शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा नहीं जा सका। जैसे पहले जाम झेलना पड़ता था वैसे आज भी झेलना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस भी केवल चौराहे तक सिमित हो कर रह गई हैं। जाम लगा रहता है और ट्रैफिक पुलिस चालान और वसूली में मशगूल रहती है।
पड़ाव, राजघाट, चौकाघाट, अंधरापुल, तेलियाबाग, नई सड़क, गिरजाघर, वरूणापुल पर सोमवार को लगे जाम में लोग बिलबिलाते, झल्लाते और चिल्लाते दिखे। पड़ाव -राजघाट मार्ग स्थिति ऐसी थी कि यहां से निकलने में लोगों को घंटे भर से ज्यादा का वक्त लगा। राजघाट पुल - बंसत कॉलेज के बीच दायीं ओर में एक मालवाह के खराब हो जाने से लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
मलदहिया-तेलियाबाग पर जाम का कारण रोडवेज की बसें रहीं। एक ही समय तीन बसों के आ जाने से जाम लग गया। आशापुर मार्ग पर जाम का कारण रेलवे फाटक रहा। आधे घंटे तक क्रासिंग बंद होने की वहज से यहां लंबा जाम लगा रहा। नई सड़क पर जाम का कारण गलत पार्किंग और मनमाने तरीके से रिक्शा, टेम्पो दो पहिया वाहनों का बीच में आ जाना रहा।
टोटो पर डंडा पड़ा तो उठा ली ईंट
टोटो रिक्शा पर डंडा मारना ट्रैफिक पुलिस के लिए मुसिबत बन गई। सोमवार को तेलियाबाग तिराहे पर यातायात सुधार में लगे ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने टोटो रिक्शा पर डंडा क्या मार दिया ये बात रिक्शा मालिक को नागवार लगी और उसने सिपाही को मारने के लिए पत्थर उठा लिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामले का शांत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिक्शा नया था और वह उसे घर लेकर जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।