Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWheat Purchase Begins Early March 15 Start for 2025 Crop Year in Varanasi

अबकी 15 मार्च से शुरू हो जाएगी गेहूं खरीद

Varanasi News - वाराणसी में आगामी खरीद वर्ष 2025 के लिए 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी। जिला प्रशासन और खाद्य एजेंसियों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से खरीद का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 7 March 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
अबकी 15 मार्च से शुरू हो जाएगी गेहूं खरीद

वाराणसी। आगामी खरीद वर्ष 2025 के लिए इस बार 15 मार्च से ही क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। इस सम्बंध में शासन की ओऱ से जिला प्रशासन, खाद्य एजेंसियों औऱ क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश प्राप्त हुआ है। प्रभारी खरीद अधिकारी के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद का शेड्यूल निर्धारित है। मौसम की तल्खी औऱ फसल के अग्रिम पकने को देखते हुए क्रय केंद्रों को अभी तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शासन ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि गेहूं क्रय से सम्बंधित सभी तैयारी पूरी कर लें। इसके अलावा एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जाए। क्रय केंद्रों पर बोरा, तौल मशीन, किसानों के लिए छाया, पेयजल आदि सुविधाएं मुहैया कराने के लिए क्रय प्रभारियों को जिम्मेदारी दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें