मौसम की मार : तीन उड़ानें रद, कई विलंब से आईं

खराब मौसम के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को तीन उड़ानें रद कर दी गईं। स्पाइसजेट का जयपुर, इंडिगो के दिल्ली और जयपुर के विमान उड़ान नहीं भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 17 Jan 2021 03:08 AM
share Share

बाबतपुर।

खराब मौसम के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को तीन उड़ानें रद कर दी गईं। स्पाइसजेट का जयपुर, इंडिगो के दिल्ली और जयपुर के विमान उड़ान नहीं भर सके। जयपुर और दिल्ली के विमानों के यहां न आने के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट से भी यात्री नहीं जा सके। वहीं स्पासइजेट का अहमदाबाद का विमान तीन घंटे 10 मिनट, मुंबई का विमान तीन घंटे 27 मिनट, दिल्ली का विमान दो घंटे, इंडिगो का दिल्ली का विमान चार घंटे, विस्तारा का मुंबई का विमान एक घंटा, गो एयरवेज का बेंगलुरु का विमान 06 एक घंटा 10 मिनट देर से आया। जिन शहरों से विमान देर से आये, बाबतपुर एयरपोर्ट से भी उन शहरों की उड़ान में तीन से चार घंटे का विलंब हुआ।

ढाई घंटे लेट आई वंदेभारत

वंदेभारत एक्सप्रेस शनिवार को भी विलंबित रही। निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे लेट शाम 4.30 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। इसके आधे घंटे के बाद रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। कानपुर से नई दिल्ली के बीच सुबह कोहरे के कारण ट्रेन की गति प्रभावित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें