Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWater Supply Disruption in Varanasi Due to Burst Pipe

पांडेयपुर में फटी पाइप लाइन, पेयजल आपूर्ति बाधित

Varanasi News - वाराणसी में पाण्डेयपुर चौराहे के पास पेयजल पाइप फटने से जलभराव हो गया, जिससे हुकुलगंज, नई बस्ती और खजुरी क्षेत्र में एक हजार से अधिक परिवार प्रभावित हुए। जलजमाव के कारण यातायात में भी बाधा आई। जल निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 19 Jan 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता पाण्डेयपुर चौराहे के पास पेयजल पाइप फटने से रविवार को जलभराव हो गया। इस कारण हुकुलगंज, नई बस्ती, खजुरी क्षेत्र में सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं हुई। इससे एक हजार परिवार से अधिक लोग प्रभावित हुए। साथ ही जलजमाव से यातायात भी प्रभावित हुआ।

शनिवार देर रात जेसीबी से खोदाई के दौरान पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। सुबह जब जलापूर्ति शुरू हुई तो पानी तेजी से लीक करने लगा। कुछ ही देर में सड़क पर जलजमाव हो गया। इससे आवागमन में बाधा होने लगी। पुलिस ने जाम से बचने के लिए ऑटो-ई रिक्शा समेत अन्य वाहनों को चौराहे से हटा दिया। हुकुलगंज-पांडेयपुर मार्ग पर भी पानी भरा रहा। हालांकि मुख्य पेयजल लाइन पर असर न होने से अन्य क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित नहीं हुई। रविवार को जल निगम के कर्मचारी मरम्मत में जुटे रहे। दिन तीन बजे के बाद अस्थायी मरम्मत कर जलापूर्ति कराई गई। सोमवार को स्थायी मरम्मत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें