आशापुर चौराहे पर धंसी सड़क, आवागमन प्रभावित
Varanasi News - सारनाथ में मवइया के पास पेयजल पाइप में लीकेज से सड़क धंस गई है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। सड़क पर पानी भरने से हादसे का डर और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी के लिए...
सारनाथ। संवाद आशापुर-सारनाथ मार्ग पर मवइया के पास पेयजल पाइप में लीकेज के कारण सड़क धंस गई। जिससे इस सड़क पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। सुबह शाम पेयजल आपूर्ति के समय सड़क पर पानी भर जाता है।
सड़क पर बड़ा गड्ढ़ा बन गया है। जिससे हादसे का डर तो बना ही रहता है, रोजाना हजारों लीटर पेयजल भी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने राहगीरों को सचेत करने के लिए गड्ढे में पेड़ की डाली डाल दी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी जलकल विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। आशापुर चौराहे से सारनाथ जाने वाली यह सड़क व्यस्ततम मार्गों में से एक है। देश विदेश के पर्यटकों समेत हजारों लोग इस मार्ग से आते जाते हैं। इसके अलावा हवेलिया–पुराना आरटीओ मार्ग पर भी पेयजल पाइप में कई दिनों से लीकेज है। यह मार्ग भी व्यस्तम मार्गों में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।