धाम के पास जर्जर दीवार गिराने पर हंगामा
वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के पास एक जर्जर दीवार गिराने को लेकर हंगामा हुआ। एक पक्ष का दावा है कि उन्होंने नगर निगम से अनुमति ली थी, जबकि दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। पुलिस ने...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बांसफाटक (चौक) फूलमंडी के समीप स्थित एक भवन की जर्जर दीवार गिराने पर बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के पास का मामला होने के कारण पुलिस सकते में आ गई। तत्काल दोनों पक्षों को थाने ले गई। एक पक्ष कहना है कि जर्जर दीवार नगर निगम से अनुमति से गिरवा रहे थे। चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्र ने बताया कि दोनों पक्ष के कागजात देखने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उसी भवन में ट्रस्ट की ओर से अस्पताल भी संचालित होता है।
पुलिस के मुताबिक चौक क्षेत्र के रहनेवाले एक व्यक्ति का दावा है कि उसने 1960 में भवन खरीदा था। जबकि एक ट्रस्ट की ओर से 1963 में भवन को खरीदने का दावा है। 1970 में इस मामले में केस दाखिल हुआ था। फिलहाल प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है।
भवन के एक हिस्से की दीवार जर्जर हो गई है, अस्पताल का रास्ता इससे सटा है। इस पर ट्रस्ट की ओर से नगर निगम में दीवार गिरवाने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया गया था। ट्रस्ट के लोगों का कहना था कि नगर निगम की अनुमति पर दीवार गिरवा रहे थे। तभी दूसरा दावेदार और उसके पक्ष के लोग पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। मंदिर के पास हो-हल्ला और हंगामा होते देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराया। दोनों पक्ष को रात में ही चौक थाने बुलाया गया। चौक थानाप्रभारी ने बताया कि फिलहाल दीवार गिराने के काम को रोक दिया गया है। दस्तावेजों के अवलोकन के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।