जल निगम के स्टाफ को चार माह से वेतन न पेंशन
Varanasi News - वाराणसी जल निगम के दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को चार महीने से वेतन और पेंशन नहीं मिली है। इससे उनके परिवारों को जीवन यापन में कठिनाइयाँ हो रही हैं। कई कर्मचारियों को कर्ज लेना पड़ रहा...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता जल निगम शहरी के दो हजार से ज्यादा कर्मचारी, अधिकारी और पेंशनरों को चार माह से न वेतन मिला है और न ही पेंशन। इससे इन परिवारों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है।
किसी पेंशनर के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं हैं तो कोई कर्मचारी बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहा है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इन कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनरों को कर्जा तक लेना पड़ा है। अब तो हालात ये हैं कि किराना की दुकानों से उधार राशन भी नहीं मिल रहा है। कर्जा देने से भी लोग इनकार कर रहे हैं। पहले से दिया कर्जा चुकाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
बनारस मंडल के चार जिलों-वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर में दो एसई, पांच एक्सईएन, 13 एई, 36 जेई, सैकड़ों फील्ड स्टाफ, पंप ऑपरेटर समेत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवारों में संकट है। उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय एवं ग्रामीण कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम सनेह यादव ने कहा कि मार्च की तनख्वाह आठ अगस्त को आई थी। अप्रैल से जुलाई तक का वेतन, पेंशन नहीं मिला है। सेंटेज घटने के साथ जल निगम के परंपरागत काम दूसरी एजेंसियों को देने के कारण यह संकट है। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव प्रेमदास ने बताया कि सरकार को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।