संविवि में शुरू हुआ नौ दिनी विष्णु महायज्ञ
Varanasi News - फोटो संपूर्णानंद : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू हुए विष्णु महायज्ञ के दौरान आहुतियां देते
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की यज्ञशाला में बीते 242 दिनों से लगातार चल रहे चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ के अंतर्गत नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है। लुधियाना स्थित गोलोकधाम के दंडी स्वामी स्वामी देवादित्यानंद सरस्वती की देखरेख में विश्व कल्याण के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यज्ञ को शास्त्रों में सर्वश्रेष्ठ कर्म कहा गया है। महायज्ञ में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े स्वामी देवादित्यानंद सरस्वती ने कहा कि यज्ञ वेदों में प्रतिपादित एक विशिष्ट वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र पाण्डेय ने स्वामी देवादित्यानंद को धन्यवाद ज्ञापित कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में उद्योगपति राजेश कुमार भाटिया, प्रदीप अग्रवाल, जयशंकर शर्मा, बीएचयू के प्रो. ब्रजभूषण ओझा, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, डॉ. ज्ञानेन्द्र सापकोटा, डॉ. दुर्गेश पाठक, डॉ. मधुसूदन ओझा, जिज्ञासु पाण्डेय, अनिकेत मिश्र सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।