Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsViolence Erupts Over Parking Fee Dispute at Namoh Ghat Police Register Case

दोगुना पार्किंग शुल्क के विरोध पर देवर-भाभी को पीटा

Varanasi News - वाराणसी में नमो घाट पर पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद के दौरान मनबढ़ों ने एक महिला और उसके देवर को पीटा। महिला ने जब 100 रुपये मांगने पर विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 1 March 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
दोगुना पार्किंग शुल्क के विरोध पर देवर-भाभी को पीटा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नमो घाट पर कार पार्किंग में दोगुना शुल्क का विरोध करने पर मनबढ़ों ने देवर और भाभी को पीट दिया। महिला की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने दर्जन भर युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिगरा के छित्तूपुर के गणेश इंक्लेव निवासी सुनीता सोनी ने बताया कि वह परिवार समेत नमो घाट पर घूमने गई थीं। नमो घाट पर कार पार्किंग शुल्क कोनिया के अंशु वाजपेई ने 100 रुपये मांगे। जबकि यहां 50 रुपये शुल्क लिखा था। इसका विरोध करने पर वह अपने साथी के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगा। इसके बाद सभी लोग नमो घाट की तरफ चले गये। घूमकर वापस आए और जब गाड़ी के पास पहुंचे तभी वहां पर 10-12 लोग और आ गए। अपने पास आने का इशारा किए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। धक्का मुक्की करने लगे। सुनीता को बचाने के लिए देवर राकेश आये तो अजय साहनी समेत अन्य ने मिलकर मारपीट की। हाथ और नाक पर चोटें आईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें