Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsViolence Erupts at BHU During Holi Celebrations Multiple Students Injured

बीएचयू में होली के हुड़दंग में भिड़े छात्र, छह घायल

Varanasi News - बीएचयू में होली के रंगीन उत्सव के दौरान छात्र गुटों के बीच हिंसा हो गई। बिरला ए हॉस्टल में कपड़ा फाड़ होली खेलने के कारण दो गुट भिड़ गए, जिसमें कई छात्रों को चोटें आईं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
बीएचयू में होली के हुड़दंग में भिड़े छात्र, छह घायल

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में शनिवार को होली के रंग हुड़दंग के कारण बदरंग हो गए। संकायों में होली के बाद बिड़ला ए हॉस्टल में कपड़ा फाड़ होली खेलने में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और डंडे चले और कई छात्रों को जमकर पीटा गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस के पहुंचने तक छात्रों में कई राउंड मारपीट हो चुकी थी, जिसमें छह से ज्यादा छात्र घायल हुए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड उपद्रवी छात्रों की पहचान में लगा हुआ है। होली की छुट्टियों से पहले शनिवार को बीएचयू के विभिन्न संकायों में छात्र-छात्राओं ने रंग-गुलाल उड़ाए। छुट्टी पर घर जाने से पहले छात्र-छात्राओं ने आपस में जमकर होली खेली। संकायों में रंग और नाच-गाने के बाद छात्र हॉस्टलों की तरफ लौटे। इस बीच बिरला-ए छात्रावास में बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच हुड़दंग शुरू हुआ, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। कुछ छात्रों ने बताया कि संकाय में लड़कियों को रंग लगाने को लेकर छात्रों में तीखी नोकझोंक हुई थी। हॉस्टल पहुंचने पर कपड़ा फाड़ होली खेलने के बहाने से एक पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों से दर्जनों छात्र गुत्थमगुत्था हो गए। दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। पेड़ की डालियों और डंडों को भी हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया। फाइटर और कड़े के इस्तेमाल से कई छात्र घायल हुए। दो छात्रों के सिर फट गए। इस दौरान हॉस्टल पर तैनात इक्कादुक्का सुरक्षाकर्मी मूकदर्शी बने रहे।

सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस ने पहुंचकर उपद्रवी छात्रों को खदेड़ा। एंबुलेंस से छह घायल छात्रों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है। परिसर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें