Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVikas Club Wins Ambedkar Sub Junior Girls Hockey Tournament in Varanasi

हॉकी वाराणसी की ओर से आयोजित आंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता सोमवार को विकास क्लब ने जीत लिया। विजेता टीम ने वीनस क्लब को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित किया।

Varanasi News - वाराणसी में आयोजित आंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में विकास क्लब ने वीनस क्लब को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। विकास क्लब की सोनल ने अंतिम मिनट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 22 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
हॉकी वाराणसी की ओर से आयोजित आंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता सोमवार को विकास क्लब ने जीत लिया। विजेता टीम ने वीनस क्लब को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित किया।

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हॉकी वाराणसी की ओर से आयोजित आंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता सोमवार को विकास क्लब ने जीत लिया। विजेता टीम ने वीनस क्लब को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित किया।

बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परमानंदपुर में खेले गए मुकाबले में दोनों टीम ने शुरू से आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। आक्रमण की शुरुआत विकास क्लब की राष्ट्रीय खिलाड़ी तनु यादव ने किया। दूसरी तरफ वीनस क्लब की तरफ से अंजलि ने काउंटर अटैक किया। हॉफ टाइम तक दोनों टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में दोनों टीम ने अपनी अपनी रणनीति में बदलाव किया। खेल के 32 वें मिनट में सोनल ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर विकास क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी। दो मिनट बाद वीनस क्लब की अंजलि ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले वीनस क्लब की सोनल ने दर्शनीय गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। जावेद खान और इदरीस निर्णायक थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। हॉकी वाराणसी के सचिव केबी रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें