Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVice-Chancellor of Sampurnanand Sanskrit University Meets CM Yogi Adityanath to Discuss Development Plans

मुख्यमंत्री के सामने कुलपति ने रखी संविवि की प्रगति रिपोर्ट

Varanasi News - संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट और नई योजनाओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 28 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कुलपति ने मुख्यमंत्री के सामने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही नई योजनाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के विकास और उत्थान के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। शिष्टाचार भेंट के दौरान कुलपति ने मुख्यमंत्री के सामने विश्वविद्यालय की प्रगति और विकास के लिए एक वृहद् प्रस्ताव भी रखा। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है और शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने नए अनुसंधान केंद्रों की स्थापना की है और अनुसंधान परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता की मांग भी प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय में छात्र सुविधाओं में विस्तार, छात्रावासों के जीर्णोद्धार आदि के बारे में भी बताया और कहा कि इस संबंध में शासन से भी आर्थिक सहयोग की मांग की गई है। कुलपति ने बताया कि इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय के विकास और प्रगति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय को आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें