श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर काशी में ब्रज की अनुभूति
Varanasi News - वाराणसी के उर्मिला उपवन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। भक्तों ने ‘नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की’ के साथ भक्ति में लीन होकर मंगल गीत गाए। कथा के दौरान बाल गोपाल की झांकी भी...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ‘नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की गूंज होते ही सभी श्रीकृष्ण भक्ति में लीन हो गए। जन्मोत्सव का रंग मौजूद लोगों पर छा गया। भाव ऐसा मानो समूचा ब्रज ही काशी में उतर आया हो। यह दृश्य नुआंव स्थित उर्मिला उपवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं महालक्ष्मी पूर्णाभिषेक के चौथे दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजीव हुआ।
श्रीऋषि आश्रम सेवा समिति की ओर से आयोजित कथा में चौथे दिन उत्सवी माहौल रहा। जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण की जय-जयकार के बीच मंगल गीतों पर भक्त निहाल होकर झूमते रहे। कथा मण्डप को रंग बिरंगे गुब्बारों, फूलों आदि से सजाया गया था। प्रसंग के मध्य बाल गोपाल की मनोहारी झांकी का भी दर्शन मिला। कथावक्ता राघव ऋषि ने कहा कि सांसारिक चीजों की चिंता छोड़ने से ही हमारा मन प्रभु भक्ति में अनुरक्त हो सकता है। श्रीकृष्ण कथा मन को खींचती है। इस कथा से ज्ञान, वैराग्य, भक्ति के प्रति अनुराग बढ़ता है। उन्होंने कहा कि भागवत हमें सिखाती है कि अभिमान न करें। अभिमान करने वालों का सब नाश हो जाता है। वहीं महालक्ष्मी पूर्णाभिषेक में सोमवार को मुख्य आचार्य राघव ऋषि के सानिध्य में साधकों ने श्रीगणेश के साथ भगवती महालक्ष्मी एवं अष्टसिद्धियों का पूजन किया।
जन्मोत्सव में रहे शामिल
जन्मोत्सव में कथा के मुख्य यजमान राजेंद्र गोयनका, शोभा गोयनका, उत्सव यजमान उमाकांत पांडेय, चंदा पांडेय, सुधा शुक्ला, राहुल गोयनका, तनय गोयनका, अनुराग गोयनका, विभूति नारायण सिंह, शिवानंद पाठक, अंकित सिंह, कृष्णानंद पांडेय, सुशील सोनकर, शुभम सिंह, वीर बहादुर सिंह, राजेश्वर राय, रविशंकर सिंह आदि की खास मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।