Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVerification report of instructors and instructors summoned

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की सत्यापन रिपोर्ट तलब

फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के विरूद्ध हुई कारवाई के संदर्भ में शनिवार को जिलावार ऑनलाइन समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 4 April 2021 03:04 AM
share Share

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता

फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के विरूद्ध हुई कारवाई के संदर्भ में शनिवार को जिलावार ऑनलाइन समीक्षा हुई। इसमें बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि वे शिक्षामित्रों से और अनुदेशकों के सत्यापन से जुड़ी रिपोर्ट गुगल लिंक से मुख्यालय भेजें। इसके अलावा मानव संपदा के डाटा के आधार पर कोई विसंगति मिल रही है तो उसकी जानकारी मुख्यालय को भेजी जाए।

डाटा फीडिंग में गड़बड़ी से कई यह बात सामने आई है कि एक शिक्षक दो जिलों में कार्यरत दिखाई पड़ रहा है। मुख्यालय में प्रकरण पहुंचने से इसका निस्तारण आसानी से हो सकेगा। आगरा विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री के आधार नौकरी कर रहे चिन्हित शिक्षकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा गया। प्रभारी बीएसए डीपी सिंह ने समीक्षा के दौरान बताया कि हाल में फर्जीगिरी में चिन्हित एक शिक्षिका की सेवा समाप्त की गई है। अभी उससे भुगतान रिकवरी शुरू नहीं हो सकी। इस पर यह निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर सूचित किया जाए। प्रभारी बीएसए ने बताया कि अभी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे चिन्हित शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश नहीं आया है। शासन से सूची मिलते कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें