वीडीए से आर्किटेक्ट को नोटिस जारी
Varanasi News - वाराणसी में वीडीए ने आर्किटेक्ट अनिल कुमार सिंह को चेतावनी दी है। शिकायत मिलने के बाद जांच में उनकी गलती सामने आई, जिसमें उन्होंने बिना आपत्तियों का समाधान किए मानचित्र को दो बार अपलोड किया। वीडीए...
वाराणसी। भवन स्वामी की शिकायत पर वीडीए ने आर्किटेक्ट को चेतावनी जारी की है। प्रकरण के अनुसार वीडीए के पंजीकृत आर्किटेक्ट अनिल कुमार सिंह ने पोर्टल पर अपलोड आवेदन संख्या वीडीए/बीपी/2024/25/0350 मानचित्र की जांच की। प्राधिकरण द्वारा पहले से दर्ज आपत्तियों के समाधान के बिना ही फाइल को दो बार अपलोड किया गया। जांच में आर्किटेक्ट की गलती सामने आई। जिसके बाद वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए चेतावनी जारी की। आर्किटेक्ट अनिल कुमार सिंह को तीन दिनों में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर उनका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।