Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi University Announces Entrance Exam Results for 11 Courses Counseling Scheduled

विद्यापीठ : 11 और पाठ्यक्रमों के एंट्रेस रिजल्ट जारी

काशी विद्यापीठ में लगातार दूसरे दिन प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं। गुरुवार को 11 पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए, जबकि बुधवार को छह कोर्स के परिणाम आए थे। नॉन एंट्रेंस पाठ्यक्रमों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 Sep 2024 08:10 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में लगातार दूसरे दिन प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए गए। गुरुवार को 11 पाठ्यक्रमों के प्रवेश परिणाम जारी हुए। इससे पहले बुधवार को छह कोर्स के परिणाम जारी हुए थे। 8 से 11 अगस्त तक हुई प्रवेश परीक्षा में अभी 13 पाठ्यक्रमों के प्रवेश परिणाम जारी होने बाकी हैं। इस बीच नॉन एंट्रेंस पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग की सूचना भी जारी कर दी गई है। यह काउंसिलिंग 18 और 19 सितंबर को मुख्य परिसर में आयोजित होगी। विश्वविद्यालय में गुरुवार को एमए-एमएससी गृह विज्ञान (फूड एंड न्यूट्रीशन), एमए इतिहास, एमए मनोविज्ञान, एमए समाजशास्त्र, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एमए राजनीति विज्ञान, एमएससी बॉटनी, बीसीए, बीएससी कृषि और बीएएलएलबी के प्रवेश परिणाम जारी किए गए। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विद्यापीठ की वेबसाइट पर पोर्टल से अपनी लॉगिन आईडी के जरिए प्रवेश परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शेष कोर्सेज के परिणाम भी जल्द जारी होंगे। इनकी काउंसिलिंग से पहले इनकी कटऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी।

दूसरी तरफ, गुरुवार को विद्यापीठ में 26 नॉन एंट्रेंस पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग की सूचना भी जारी कर दी गई। प्रवेश काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को होगी। कुलसचिव ने बताया कि काउसिंलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिये पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना प्रेषित की जाएगी। निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करने वाले अभ्यर्थी की सीट निरस्त मानी जाएगी। प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित विभागों में होगा। काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना गेट पास डाउनलोड कर इसे प्रमाण पत्रों के साथ लाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें