शहर में मई से चलेंगे ई- ऑटोरिक्शा
Varanasi News - वाराणसी में मई के अंत से सिटी ट्रांसपोर्ट के ई-ऑटोरिक्शा चलने शुरू होंगे। अंधरापुल और चौकाघाट के बीच चार्जिंग स्टेशन में 16 ई-ऑटो और 10 चार्जर लगाए गए हैं। यह योजना शहर में 100 ई-ऑटोरिक्शा संचालित...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मई के अंतिम सप्ताह से सिटी ट्रांसपोर्ट के ई-ऑटोरिक्शा शहर में चलने लगेंगे। अंधरापुल और चौकाघाट के बीच बने ई-ऑटो चार्जिंग स्टेशन में 16 ऑटो आ गए हैं। 10 चार्जर लग गए हैं। पावर रूम बनकर तैयार है, ट्रांसफार्मर भी लग गया है। सिर्फ बिजली कनेक्शन तथा एक अतिरिक्त पावर रूम बनना शेष है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) ने मई के पहले पखवारे तक दोनों कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।
दरअसल, सिटी ट्रांसपोर्ट की शहर और आसपास क्षेत्रों में 100 ई-ऑटोरिक्शा संचालित करने की योजना है। अब तक सिटी ट्रांसपोर्ट 50 इलेक्ट्रिक बसों और लगभग 100 सिटी बसों (डीजल बस) का संचालन कर रहा है। ई-ऑटो पहली बार संचालित होंगे।
इसके लिए अंधरापुल से चौकाघाट के बीच पिलर संख्या 21 से 28 के बीच 1800 वर्ग मीटर में ई-ऑटो चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। हैदराबाद की कम्पनी ईटीओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। कम्पनी ने पिछले दिनों 16 ई-ऑटो भेज भी दिए हैं। सभी ऑटो का रंग सफेद है। इनके संचालन का मकसद उचित किराये में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाना, पर्यावरण को संरक्षित रखना और शहरी परिवहन सेवाओं को और सुगम बनाना है। हालांकि बिजली कनेक्शन में देरी की वजह से अब तक ई-ऑटो का संचालन शुरू नहीं हो सका है।
इस बारे में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वीसीटीएसएल) एके सिंह ने बताया कि मई में बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इसके बाद ऑटो का संचालन भी शुरू करा दिया जाएगा। इनका किराया परिवहन विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और वीसीटीएसएल की संयुक्त कमेटी तय करेगी। न्यूनतम किराया 5 या 10 रुपया रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।