Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi to Ensure Cleanliness Campaign for Mahashivratri and Holi Says Minister AK Sharma

सीवर ओवरफ्लो की शिकायत न आएं : डॉ एके शर्मा

Varanasi News - फोटो नगर विकास मंत्री: सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में संबोधित करते नगर विकास मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
सीवर ओवरफ्लो की शिकायत न आएं : डॉ एके शर्मा

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. एके शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि, होली पर शहर में विशेष अभियान चलाकर सफाई सुनिश्चित कराई जाए। रविवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सीवर ओवरफ्लो की शिकायतें न आएं, इसके लिए जलकल विभाग सतर्क रहे।

डॉ. शर्मा ने कहाकि इस साल महाशिवरात्रि पर काशी में पहले की तुलना में काफी श्रद्धालु पहुंचेंगे। साथ ही साधु-संतों की भी भीड़ होगी। कहा कि महाकुम्भ के पलट प्रवाह के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख शिवालयों के आसपास अधिक संख्या में सफाईकर्मियों की तैनात की जाए। साथ ही शिवालयों के पास क्षतिग्रस्त सड़कों, गलियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जलकल विभाग को निर्देश दिया किया श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करे। मोबाइल टॉयलेट भी जगह-जगह लगाए जाएं। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें