Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi The Mahant of Sankat Mochan was mesmerized by the playing of pakhavaj see VIDEO

वाराणसी: संकट मोचन के महंत ने पखावज वादन से किया मंत्रमुग्ध, देखिये VIDEO

15वें संगीत सम्मेलन सा.मा.पा. में काशी के संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने पखावज वादन से सुधि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोपोरी एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स के...

Yogesh Yadav दिल्ली वाराणसी हिन्दुस्तान टीम, Sun, 24 Nov 2019 06:41 PM
share Share
Follow Us on

15वें संगीत सम्मेलन सा.मा.पा. में काशी के संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने पखावज वादन से सुधि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोपोरी एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स के बैनर तले दिल्ली के कामायनी ऑडिटोरियम में शनिवार को सम्मेलन आयोजित हुआ। महंत जी ने अपनी प्रस्तुति में चार ताल में अलग-अलग रचनाएँ सुनाई।उनके साथ सारंगी पर ध्रुव सहाय ने साथ दिया। हर साल पांच दिवसीय भव्य संगीत समारोह का आयोजन प्रख्यात संतूर वादक भजन सोपोरी कराते हैं। 

पखावज वादन के बाद महंत जी ने उभरते संगीतकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच तक आने को भी कहा। बीएचयू आईआईटी में प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ जी ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि स्टेज परफार्मेंस करेंगे। जब लोग एक टैक्नोक्रेट के रूप में आपको जानते हों और पचास की उम्र के बाद इस तरह से प्रस्तुति देना मामूली हिम्मत का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बजाने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सोपोरी जी से कह दिया था इसलिए जो भी थोड़ा बहुत सीखा आपके सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने हल्के मूड में कहा कि ज्यादा बजाना भी नहीं चाहिए। लोगों को उबन होने लगती है। अन्य संगीतकार यहां हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। स्वस्थ्य रहे और भगवान ने मौका दिया तो फिर आपको सुनाएंगे। 

महंत जी ने कहा कि संगीत की कोई आयु नहीं होती है। जब आपके मन में आए शुरू कर दें। फिर एक जीवन हमें मिलता भी नहीं है। आप आज करेंगे तो अगले जीवन में कुछ और मिलेगा। लोग गुस्से में कहते हैं कि सात जनम में तुम्हारा नहीं होगा। तो वाकई में इसमें सात जनम लगता है। इस तरह का कंपटीशन शायद सीविल सर्विसेज में भी नहीं होता होगा। आप जब मंच पर आइयेगा आपका स्वागत होगा, आप ठीक करेंगे तो अभिनंदन नहीं तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। संगीतज्ञ ज्यादा कठीन परीक्षा से गुजरते हैं। इसलिए इस उम्र में हमने हिम्मत किया है तो आप भी कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. मिश्र को स्वयं भजन सोपोरी और अन्य विशिष्ट जनों स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें