Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi The enthusiasm of Durga Puja reached its peak the pandals thronged see VIDEO

काशी की सड़कों पर जनसैलाब, दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ा हुजूम, देखिये VIDEO

शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार की शाम पूजा पंडालों और मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसा लगा जैसी पूरी काशी सड़क पर आ गई हो। सबसे ज्यादा भीड़ जंगतगंज से...

Yogesh Yadav वाराणसी हिन्दुस्तान टीम, Sun, 6 Oct 2019 10:03 PM
share Share

शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार की शाम पूजा पंडालों और मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसा लगा जैसी पूरी काशी सड़क पर आ गई हो। सबसे ज्यादा भीड़ जंगतगंज से नई सड़क और लहुराबीर से मच्छोदरी के बीच दिखाई दे रही है। हथुआ मार्केट के पंडाल और अंदर चल रहे शो को देखने के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा रहा है। इससे ज्यादा इंतजार सनातनधर्म इंटर कालेज में बने पंडाल को देखने के लिए करना हो रहा है। हथुआ मार्केट में सोमनाथ मंदिर की अनुकृति और सनातनधर्म इंटर कालेज में बाबुबली फिल्म के राजमहल को पंडाल का रूप दिया गया है। सभी रास्तों पर वाहनों पर पाबंदी के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। लोग पैदल ही एक पंडाल से दूसरे पंडाल की दूरी नापने में लगे हुए हैं। 

शनिवार को सप्तमी पर सभी पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही दुर्गा पूजा का दिखाई देने लगा था। भोर से ही  पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया। शाम होते होते ऐसा लगा पूरी काशी सड़कों पर उतर आई। जैसे जैसे रात गहराती गई वैसे वैसे भीड़ भी बढ़ती गई। शनिवार की रात दो बजे के बाद भी आलम यह था कि सनातनधर्म इंटर कालेज और अर्दली बाजार के पूजा पंडाल में दूर तक कतार लगी रही। 

इस बार अर्दली बाजार, जैतपुरा और जगतगंज में चन्द्रयान तो सनातनधर्म इंटर कालेज में बाहुबली का राजमहल लोगों को आकर्षित कर रहा है। शिवाला में बीएचयू का विशाल विश्वनाथ मंदिर तो हथुआ मार्केट में शानदार कलाकारी का नमूना सोमनाथ मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नाटी इमली के पास स्थित संजय नगर कालोनी में केदारनाथ मंदिर लोगों की भीड़ खींच रहा है। शिवपुर में राष्ट्रपति भवन और अक्षरधाम मंदिर आकर्षित कर रहे हैं। भेलुपुरा, पांडेय हवेली और जंगमबाड़ी के पंडालों की जीवंत मूर्तियां लोगों को पंडाल तक आने के लिए मजबूर कर रही हैं। सभी पंडालों में सेल्फी और मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाने की होड़ सी दिखाई दे रही है। कई पंडालों में महाअष्टमी की पूजा के साथ ही कन्या पूजन और बंगीय पूजा पंडालों में सायंकाल मुहूर्त के अनुसार पूजा के विधान पूर्ण किए गए। 

वरुणापार में अर्दली बाजार, गिलटबाजार, शिवपुर के पूजा पंडालों में भी भारी भीड़ रहीं। रोहनिया क्षेत्र के राजातालाब मोहनसराय बैरवन रोहनिया बाजार गजाधरपुर लठिया आदि क्षेत्रों में लगे पंडालों में भी भीड़ लगी रही। मंडुवाडीह इलाके के चांदपुर में भी माँ दुर्गा पूजा समिति की ओर से चंद्रयान 2 की तर्ज पर बना पंडाल आकर्षित कर रहा है। 
पिंडरा बाजार में चार, फूलपुर में 4 व सिंधोरा में आधा दर्जन मूर्ति स्थापित की गई है। इसके अलावा कुआर, कठिराव, मंगारी, ओदार , थानारामपुर, जमापुर समेत लगभग सभी गांवो में पूजा पंडाल स्थापित किये गए हैं।

पिंडरा में नकटी स्थित नकटेश्वरी धाम, रमईपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, चारों स्थित शक्तिपीठ स्थल, थानारामपुर स्थित कुटुम्बी माई मंदिर व दुर्गा मंदिर पर भीड़ रही। नकटेश्वरी धाम में भोर से लेकर सांयकाल तक भक्तों की भीड़ रही। बडागाँव में बिषईपुर, बाबतपुर, हरहुआ चिलबिला, साधोगंज, कनियर एवं भीटी सहित लगभग क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर अलग अलग बने पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ लगी रही। रामेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार रामेश्वर, जन्सा, कुरौना, चकरा, लहिया, सत्तनपुर, खेवली, बड़ौरा, देईपुर, चौखण्डी आदि इलाको में पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें