वाराणसी: अचानक जमीन से फूटा पानी का फव्वारा, बिन बारिश गली में बाढ़, देखिये VIDEO
वाराणसी में जल निगम की लापरवाहियां बार बार सामने आ रही हैं। इन लापरवाहियों का खामियाजा वाराणसी में खासकर वरुणापार के लोगों को झेलना पड़ रहा है। मंगलवार शाम इंद्रपुर मोहल्ले में अचानक पेयजल पाइप फटने...
वाराणसी में जल निगम की लापरवाहियां बार बार सामने आ रही हैं। इन लापरवाहियों का खामियाजा वाराणसी में खासकर वरुणापार के लोगों को झेलना पड़ रहा है। मंगलवार शाम इंद्रपुर मोहल्ले में अचानक पेयजल पाइप फटने से जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा। लोगों ने किसी तरह बड़े बड़े पत्थर रखकर फव्वारे की स्पीड की ऊंचाई को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली और कुछ देर में ही गली में घुटने तक पानी भर गया। इससे पेयजल की किल्लत से भी पूरे वार्ड के लोगों को जूझना पड़ा।
पाइप फटते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत ऑपरेटर को फोन कर सप्लाई रुकवाई और मेनहोलों के ढक्कन खुलवाकर पानी को निकालने की व्यवस्था की। जलकल कंट्रोल रूम में भी शिकायत की गई लेकिन देर शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस मोहल्ले में करीब 300 परिवारों को इसी पाइप से पानी की सप्लाई होती है।
स्थानीय निवासी सुरेश, रीता, मुकेश ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक पाइप से फव्वारा फूट पड़ा। कुछ ही देर में कई घरों में पानी भरने लगा। गलियों में भी पानी भर गया। पार्षद राजेश पासी ने बताया कि पीवीसी पाइप में बार-बार लीकेज हो रही है। साल 2018 में यह पाइप बिछाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि विगत 20 दिसंबर से वरुणापार के वार्डों में सारनाथ स्थित डब्ल्यूटीपी से आपूर्ति हो रही है। लेकिन पाइप लाइन में लीकेज की समस्या अभी दूर नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।