वाराणसीः कुपोषण के खिलाफ छात्राअों ने बुलंद की आवाज, निकाली साइकिल रैली, देखिये VIDEO
कुपोषण से जंग अौर लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को छात्राअों ने साइकिल रैली निकाली।कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज अर्दली बाजार से कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सुधा सिंह अौर अंतरराष्ट्रीय एथलीट...
कुपोषण से जंग अौर लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को छात्राअों ने साइकिल रैली निकाली।कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज अर्दली बाजार से कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सुधा सिंह अौर अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 200 से अधिक किशोरियों की साइकिल रैली भुवनेश्वर नगर, कचहरी होते हुए विकास भवन पहुंची। विकास भवन परिसर में रैली सभा के रूप में बदल गयी।
रैली से पहले बालिकाओं को उनके अधिकार, टीका लगाने, आयरन की गोली का सेवन, पौष्टिक आहार का सेवन, नियमित व्यायाम, व्यक्तिगत स्वच्छ्ता, घर के आसपास स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया। विकास भवन परिसर में बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर मनोज कुमार गौतम अौर नीलू मिश्रा ने कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ने की पोषण शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सुनीता गुप्ता, गरिमा श्रीवास्तव, शालिनी यादव, पूनम सिंह, सुमन राय, नंदा बरनवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।