दुकानदारों ने खुद ही की रस्सी से तारों की बाइंडिंग
Varanasi News - वाराणसी के ठठेरी बाजार में दुकानदारों ने लटकते ब्रॉडबैंड और केबल टीवी तारों को खुद ठीक करने का प्रयास किया। अधिकारियों की अनदेखी के कारण, दुकानदारों ने रस्सियों से तारों को ऊंचा किया, लेकिन इससे...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएसएनएस और नगर निगम की ओर से ठठेरी बाजार में लटक रहे ब्रॉडबैंड और केबल टीवी के तारों की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। जानकारी के बाद भी दोनों विभागों के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। कोई समाधान न निकलते देख दुकानदारों ने खुद ही रस्सी से वायर की बांधकर बांस के सहारे ऊंचा किया। हालांकि, इससे खास राहत नहीं मिल सकी।
दुकानदारों का कहना है कि भार अधिक होने के कारण तार झुक जा रहे हैं। लोगों को गली से झुका कर आना जाना करना पड़ रहा है। तार हटाने के लिए विभाग पूरी तरह मौन साधे हुए है। दुकानदारों ने बताया कि तार टूटकर गिरने से कई लोग चपेट में आ जाएंगे। बताया कि जर्जर खंभा भी नहीं बदला जा रहा है। जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। बता दें कि ‘हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बिजली विभाग के अफसरों ने विद्युत तारों को तो ठीक कर दिया। लेकिन केबिल टीवी और बीएसएनएल समेत अन्य मोबाइल कंपनियों के तार आज भी उसी तरह लटक रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।