सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए नामांकन
Varanasi News - वाराणसी में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के 2025-26 सत्र के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए कई प्रत्याशियों ने...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के सत्र 2025-26 की कार्यकारिणी चुनाव के लिए सोमवार को विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ। अध्यक्ष पद के लिए श्रवण कुमार साहू, दिलीप कुमार श्रीवास्तव एवं राजेंद्र प्रसाद कुमरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन प्रत्याशियों श्रवण कुमार, रमेश कुमार श्रीवास्तव पंकज, श्याम जी ने पर्चा भरा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन प्रत्याशियों सुमित जायसवाल, रोहित सेठ, मनोज श्रीवास्तव ने, सचिव के एक पद के लिए चंद्रेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए अरुणेश कुमार ने पर्चा भरा। संयुक्त सचिव प्रशासन के एक पद के लिए चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। कनिष्ठ कार्यकारिणी और वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार-चार सदस्यों के लिए 11- 11 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। 23 अप्रैल 2025 तक नाम वापसी की जा सकती है। 30 अप्रैल को मतदान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।