वाराणसीः गाजेबाजे के साथ निकली साईं बाबा की पालकी यात्रा, देखिये VIDEO
लोहामंडी स्थित साईं बाबा मंदिर के आठवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन हुए। सुबह गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। साईं बाबा के तैल चित्र पालकी पर सजाया गया था। घोड़े पर देवों की झांकी थी। भक्त भक्ति...
लोहामंडी स्थित साईं बाबा मंदिर के आठवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन हुए। सुबह गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। साईं बाबा के तैल चित्र पालकी पर सजाया गया था। घोड़े पर देवों की झांकी थी। भक्त भक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए चल रहे थे। डमरू दल डमरू वादन कर रहे थे। मार्ग में भक्तों ने बाबा की आरती उतारी। शोभायात्रा तेलियाबाग, जगतगंज, लहुराबीर होते हुए पुन: मंदिर पहुंची, जहां आरती उतारी गई। खिचड़ी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया।
शाम को बाबा का सुगंधित फूलों से शृंगार हुआ। शिरडी साईं मंदिर के पुजारी नागेश बाबा ने मराठी भाषा में बाबा की आरती की। दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ रही। महिषासुर मर्दिनी नृत्यनाटिका कला केंद्र के कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी, राधा-कृष्ण की लीला, शिव तांडव, गंगा की उत्पत्ति आदि लीलाओं की जीवंत प्रस्तुति की। आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में गुलशन कुमार, आयोजक रजनीश कन्नौजिया, उज्ज्वल कन्नौजिया, ललित मोहन श्रीवास्तव, आशीष, राहुल गुप्ता, मनीष, विक्की, सत्यम शास्त्री, रामभजन अग्रहरि, जगन्नाथ, कैलाश साहू, प्रह्लाद विश्वकर्मा, मोहित अग्रहरि, अशोक जायसवाल, घनश्याम जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।