Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Rashtrapati Bhavan built in Shivpur was very pleasing to the people see VIDEO

वाराणसीः शिवपुर में बना राष्ट्रपति भवन लोगों को खूब भा रहा, देखिये VIDEO

वाराणसी में शिवपुर के लालकुंआ में धार्मिक आयोजन सेवा समिति ने राष्ट्रपति भवन की अनुकृति को दुर्गा पूजा पंडाल का रूप दिया है। यह पंडाल लोगों को खूब भा रहा है। सप्तमी से ही यहां भारी भीड़ उमड़ रही है।...

Yogesh Yadav वाराणसी हिन्दुस्तान टीम, Mon, 7 Oct 2019 11:51 PM
share Share

वाराणसी में शिवपुर के लालकुंआ में धार्मिक आयोजन सेवा समिति ने राष्ट्रपति भवन की अनुकृति को दुर्गा पूजा पंडाल का रूप दिया है। यह पंडाल लोगों को खूब भा रहा है। सप्तमी से ही यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। पंडाल को न सिर्फ राष्ट्रपति भवन का लुक दिया गया है बल्कि देश के सभी राष्ट्रपतियों की तस्वीर भी यहां लगाई गई है। पंडाल के अंदर की सजावट भी काफी आकर्षक है। सेवा समिति 34 साल से यहां दुर्गा पूजा का पंडाल बना रही है। पंडाल के अंदर पांच मिनट का इलेक्ट्रानिक शो भी चल रहा है। इसमें मां दुर्गा 16 भुजाओं में आकर महिषासुर का संहार करती दिखाई देती हैं।  

चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण देखने उमड़ रही भीड़, दोपहर से भोर तक नहीं टूट रही कतार
वाराणसी में वरुणापार के अर्दली बाजार में स्थित न्यू डी-लाइट क्लब के पूजा पंडाल में बने चंद्रयान-2 को देखने के लिए तीन दिनों से सैलाब उमड़ा हुआ है। दोपहर से शुरू हो गई कतार भोर में पांच बजे तक लगातार जारी रह रही है। सोमवार को नवमी पर भी बड़ी संख्या में भक्त पंडाल देखने और मां का दर्शन करने पहुंचे। चंद्रयान की अनुकृति के साथ ही म्यूजिक और धुएं का इस तरह से समायोजन किया गया है जैसे सचमुच में प्रक्षेपण होने जा रहा है। पंडाल के अंदर घुसते ही लोग मां दुर्गा के साथ भारत माता का भी जयकारा लगाना नहीं भूल रहे हैं। पूजा समिति की ओर से भी मां दुर्गा का पूजन और महाआरती के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। पूजा समिति के मुख्य द्वार पर चंद्रयान के साथ जय हिन्द भी लिखा हुआ है। भारी भीड़ को संभालने के लिए क्लब के वालंटियर और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक डिप्टी डिविजनल वार्डेन संजय राय व पोस्ट वार्डेन के नेतृत्व में लोग मुस्तैदी से लगे हैं।

असली अक्षरधाम का एहसास करा रहा शिवपुर में बना पूजा पंडाल
वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में श्री दुर्गा पूजा समिति ने इस बार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की अनुकृति को दुर्गा पूजा पंडाल का रूप दिया गया है। तीन महीने से भी ज्यादा समय में बन कर तैयार हुआ यह पंडाल बहुत दूर से ही अपनी छटा बिखेर रहा है। एक बारगी तो ऐसा लगता है जैसे हम किसी पंडाल की जगह असली मंदिर को देख रहे हों। यहां 1981 में पहली बार पूजा शुरू की गई थी। बंगला पद्धति से मां पूजन अर्चन होता है। पंडाल के अंदर मूर्ति के पीछे एलईडी वाल पर मां दुर्गा और महिषासुर की लड़ाई दिखाई जा रही है। यहां की मूर्ति राजस्थानी लुक दिया गया है। षष्ठी से ही यहां भारी भीड़ उमड़ रही है।

 

पाण्डेयपुर में कोलकाता की कालीघाट के दर्शन को भीड़
वाराणसी में वरुणापार के प्रमुख चौराहा पाण्डेयपुर में लायंस सोसाइटी ने इस बार कोलकाता के कालीघाट मन्दिर को दुर्गा पूजा पंडाल का रूप दिया है। पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। करीब 12 फीट ऊंची मूर्ति के पीछे एलईडी वाल पर मां दुर्गा से जुड़ी मान्यताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। वैसे तो यहां 1982 से ही पंडाल लग रहा है लेकिन इसे भव्यता 1998 में मिली। यहां ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं इसलिए काफी दूर तक मेला भी लगता है। पांडेयपुर चौराहे पर बन गए फ्लाइओवर के नीच नवरात्र के पहले ही दिन से यहां दुकानें लगी हैं। जिन पर रोजाना काफी बिक्री भी हो रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें