वाराणसीः हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 26 की रैंडम सैपलिंग, आज आयेगी रिपोर्ट
वाराणसी में हॉटस्पॉट क्षेत्रों से 26 लोगों की रैंडम सैंपलिंग हुई। इनमें से कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों के काफी क्लोज हैं। रैंडम सैंपलिंग में बजरडीहा में नौ, मदनपुरा में नौ और गंगापुर आठ लोगों...
वाराणसी में हॉटस्पॉट क्षेत्रों से 26 लोगों की रैंडम सैंपलिंग हुई। इनमें से कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों के काफी क्लोज हैं। रैंडम सैंपलिंग में बजरडीहा में नौ, मदनपुरा में नौ और गंगापुर आठ लोगों के स्वाब (लार) और खून के नमूने लिये गए। इसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। इसके अलावा रविवार को जारी सभी 25 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वर्तमान में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 14 मरीज भर्ती हैं। इनमें पांच पुष्ट रोगी गाजीपुर के और तीन जौनपुर से स्थानांतरित होकर आये हैं। इनमें से एक गाजीपुर निवासी जमाती की दोबारा सैपलिंग की गई।
वहीं, सात कोरोना संदिग्ध भी भर्ती कराए गए। सभी को जिला अस्पताल के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। ये सभी वाराणसी जिले के निवासी हैं। इन सभी की जांच शनिवार को मोबाइल वार्ड फ्लू में की गई थी। इसके बाद इन्हें जांच के लिए शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भेजा गया था। सर सुंदरलाल अस्पताल (बीएचयू) में एक भी संदिग्ध भर्ती नहीं किया गया।
जिले के चार हॉट स्पॉट इलाकों में से तीन मदनपुरा, लोहता और बजरडीहा में स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद की रिपोर्ट से यहां स्थिति ठीक है। हालांकि ये तीनों इलाके अब भी सील हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों इलाकों में रेडियस तय किया और उसी के आस-पास के लोगों की स्कैनिंग कराई गई। इन क्षेत्रों में 12 हजार 147 लोगों की स्कैनिंग हुई। मदनपुरा, बजरडीहा और लोहता में स्कैनिंग पूरी हो गई। इन इलाकों में सीलिंग खत्म नहीं होगी पहले जैसी स्थिति बरकरार रहेगी। स्कैनिंग पूरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नजर उन क्षेत्रों पर रहेगी। वहां पर मोबाइल फ्लू वाहन समय-समय पर जाएंगे और जांच करेंगे। अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी कोरोना का भी जांच कराएगी।
हॉटस्पॉट इलाकों में पहरा, लोग सतर्क
जिले के हॉट स्पाट मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर नगर पंचायत में अब भी पहले जैसे हालात हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है। सील इलाकों में न कोई जा रहा है, न ही इन इलाकों के लोग बाहर जा रहे हैं। दवाएं, सब्जी, फल, दूध व राशन इन इलाकों में पुलिस की मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। मदनपुरा, बजरडीहा और लोहता में अन्य संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से यहां लोग थोड़ा सुकून में हैं, लेकिन अब भी एहतियातन घरों से नहीं निकल रहे हैं।
मदनपुरा
मदनपुरा में दो जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद इलाका पहली अप्रैल की रात से ही सील है। इलाके में तब से लेकर अब तक सभी गलियों और मुख्य सड़क पर पहरा है। रविवार को भी यही स्थिति रही। लोग घरों में ही रहे। जरूरतमंद लोगों तक पुलिस खुद पहुंची और उनको राशन व दूध आदि मुहैया कराया गया। सुबह के समय थोड़ी देर के लिए एक-दो लोग सड़कों पर दिखे जो खरीदारी के लिए बाहर आये थे।
बजरडीहा
यहां की महिला के संक्रमित मिलने के बाद से इलाका पूरी तरह सील किया गया है। इलाके में रविवार को भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा। खोजवां, ककरमत्ता की ओर से इलाके को जोड़ने वाले रास्तों से भी आवागमन नहीं हो रहा था। लोग खुद ही घरों में थे। बड़े अपने बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे। बैरिकेडिंग स्थल तक पहुंचे सब्जी के ठेले व दूध के स्टाल से लोगों ने जरूरत भर की खरीदारी की।
लोहता
यहां एक मदरसा छात्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से एक इलाके को पूरी तरह सील किया गया है। हालांकि परिवार के सभी 15 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। बावजूद यहां एहतियात बरता जा रहा है। किसी भी रास्ते से लोगों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। इस इलाके के लोग भी सतर्क हैं।
गंगापुर
नगर पंचायत में मृत व्यापारी व उसके परिवार की दो महिलाओं के संक्रमित मिलने से सबसे अधिक यहां भय का माहौल है। हालांकि अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। फिर भी व्यापारी से जुड़े लोगों के परिवार के लोग खुद के स्वास्थ्य के प्रति सशंकित हैं। प्रशासन की ओर से ऐसे सभी की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। सभी सामान्य पाये गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।