Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Police Commissioner Mohit Agrawal Announces New Crime Control Measures
थाने स्तर पर टॉप-10 की सूची में 397 चिह्नित
Varanasi News - वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मातहतों के साथ बैठक में थाने स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की नई सूची बनाने का निर्देश दिया। 397 अपराधियों को चिह्नित किया गया है। नए आपराधिक कानून का प्रभावी...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 18 Jan 2025 10:51 PM
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार देर शाम छावनी स्थित कैंप कार्यालय में मातहतों संग बैठक की। बताया कि थाने स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की नई सूची बनेगी, इसके लिए जिले के 397 को चिह्नित किए गए हैं। निर्देशित किया कि नये आपराधिक कानून के प्राविधानों का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाए। लापरवाही बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। ध्वनि प्रदूषण के संदर्भ में न्यायालय के आदेशों अनुपालान कराने को कहा। अब तक अभियान के तहत 516 लाउडस्पीकर निकलवाये गये हैं। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी लगाये जाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।