Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi NEET Student s Death SIT Formed Amid Controversy and Allegations

छात्रा की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित

Varanasi News - वाराणसी में रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा की मौत के मामले में पुलिस आयुक्त ने एसआईटी गठित की है। छात्रा का शव खिड़की के ग्रिल से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 15 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर के जवाहर नगर एक्सटेंशन के रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली छात्रा की मौत मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एसआईटी गठित की है। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी कमेटी में एसीपी भेलूपुर और क्राइम ब्रांच प्रभारी भी हैं।

रोहतास के सासाराम तकिया निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय पुत्री स्नेहा रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करती थी। पहली फरवरी की सुबह हॉस्टल संचालक की सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि उसका शव खिड़की के ग्रिल से फंदे से लटका था। वायरल तस्वीर के अनुसार एक पैर तख्त पर मुड़ा था। जबकि एक पैर तख्त के नीचे था। भेलूपुर पुलिस के मुताबिक छात्रा ने आत्महत्या की थी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की मौजूदगी में हरिश्चन्द्र घाट पर अंत्येष्टि कराई। घटना के दिन ही पिता सुनील सिंह हॉस्टल संचालक पर संगीन आरोप लगाया और हत्या की बात कही। हालांकि पुलिस ने आरोप से इनकार किया। इसके बाद बीते सोमवार को सोशल मीडिया घटना को लेकर तरह तरह के आरोप के बीच भेलूपुर पुलिस ने कथित हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय पर हत्या का केस दर्ज किया। अब इस मामले में पुलिस आयुक्त ने एसआईटी गठित कर दी है। इसे लेकर सासाराम में भी लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था।

मामले में बीते बुधवार को भेलूपुर पुलिस ने सपा के तीन नेताओं पर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने, पुलिस की छवि खराब करने समेत अन्य आरोप में केस दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें