उत्तर रेलवे पर 13 लाख बकाया, सील होंगी दुकानें
Varanasi News - वाराणसी नगर निगम ने उत्तर रेलवे को चेतावनी दी है कि यदि बकाया किराया 13 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया तो तीन दुकानों को सील किया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह जानकारी दी गई है।...

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन ने उत्तर रेलवे के अधिकारियों को गुरुवार तक बकाये किराए का भुगतान न करने पर तीन दुकानों को सील करने की चेतावनी दी है। साथ ही भुगतान न करने पर वैधानिक कार्यवाही करने को कहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर यह जानकारी दी। नगर निगम ने नेहरू मार्केट में रेलवे को तीन दुकानें आवंटित की हैं। इन दुकानों पर 13 लाख रुपये बकाया है। कई बार नोटिस भेजी गई लेकिन भुगतान न होने के बाद अंतिम चेतावनी दी गई है। तीनों दुकानों का क्षेत्रफल 250.92 वर्गमीटर है। इन दुकानों का उपयोग रेलवे मालगोदाम के रूप में करता है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने इस संबंध में उत्तर रेलवे के सहायक मंडल अभिंयता को नोटिस जारी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।