Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Municipal Corporation Gifts 6 Golf Carts for Pilgrims at Kashi Vishwanath Temple
मैदागिन से गोदौलिया छह गोल्फ कार्ट से नि:शुल्क यात्रा
Varanasi News - वाराणसी नगर निगम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह गोल्फ कार्ट भेंट किए हैं। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गोल्फ कार्ट मुफ्त यात्रा प्रदान...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 1 Jan 2025 10:49 PM
वाराणसी। नगर निगम ने पुलिस प्रशासन को काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए छह गोल्फ कार्ट भेंट किया है। बुधवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने चौक से इन गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें यात्रा नि:शुल्क होगी। यह गोल्फ कार्ट चौक थानाध्यक्ष की देखरेख में मैदागिन से गोदौलिया तक प्रतिदिन नियमित रूप से चलाया जाएगा। डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए इसका बेहतर संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, पार्षद संजय केशरी, अतुल पांडेय, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।