Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Municipal Commissioner Reviews Swachh Survekshan 2024 Focus on Waste Segregation and Cleanliness

बाजारों में अनिवार्य रूप से रखें जाएं डस्टबिन

वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गीले-सूखे कचरे को अलग करने, बाजारों में डस्टबिन रखने और मंदिर क्षेत्रों में तीन शिफ्ट में सफाई कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 11:59 PM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने घर-घर कूड़ा उठान के दौरान गीले-सूखे कचरे को अलग करना सुनिश्चित करें। बाजारों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने को कहा।

उन्होंने नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर तैनात सुपरवाइजरों को सफाई कार्य से हटाकर उनके मूल पदों पर जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया। उनके स्थान पर स्थायी कर्मियों को सफाई सुपरवाइजर के पद पर रखने को कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि मंदिर क्षेत्र वाले मोहल्लों में तीन शिफ्ट में सफाई कराई जाए। 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाकर तत्काल इस व्यवस्था को लागू किया जाए।

मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन को चिन्हित 56 नालों पर जाली लगाने का कार्य पूरा कराने को कहा। कपड़े से बने झोले के प्रचार-प्रसार पर जोर देने और प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर कार्यवाही का निर्देश दिया। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, जलकल जीएम अनूप सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचन्द्र निरंजन आदि रहे।

कूड़ा बीनने वालों का डाटा बनेगा

नगर आयुक्त ने शहर में कूड़ा बीनने वाले लोगों का डाटा तैयार करने को कहा। नगर निगम की ओर से उनको पहचान पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

सफाई पर वार्डवार जागरूकता

नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चौधरी को सफाई पर वार्डवार जागरूकता शिविर लगाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें