वाराणसी: फिर 200 से ज्यादा मिले कोरोना मरीज, तीन की मौत
वाराणसी में एक बार फिर रविवार को 200 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है। बीचयू में भर्ती पुराना पानदरिबा चेतगंज निवासी 60 वर्षीय महिला, सारनाथ...
वाराणसी में एक बार फिर रविवार को 200 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है। बीचयू में भर्ती पुराना पानदरिबा चेतगंज निवासी 60 वर्षीय महिला, सारनाथ निवासी 50 वर्षीय महिला और जवाहर नगर एक्सटेंशन निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है।
बीएचयू लैब से रविवार को 3055 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें 215 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 136 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। 112 लोग होम आइसोलेशन और 24 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वाराणसी में नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7807 हो गई है। इसमें 136 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 6173 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 1498 एक्टिव केस है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें छित्तुपुर के 15 लोग शामिल हैं।
इसके अलावा सारंग चौराहा, हाथी बाजार, अशोकपुरम कॉलोनी, औरंगाबाद, रूद्र विहार कॉलोनी, कमिश्नर आवास, पिंडरा के चार लोग, नगवा रविदास पार्क, मीराशाह, पुलिस लाइन, गणेशधाम सुंदरपुर, मुरली निकेतन, राय कृष्णा चंद्रा, मेंहदीगंज, रोहनिया, सामने घाट, रोहनिया के चार लोग, लहरतारा, लोहता, बुद्धा नगर कॉलोनी, अमरा खैरा, भेलूपुर के दो लोग संक्रमित हैं।
सेनपुरा, अमरेंद ग्रीन अपार्टमेंट, नरिया बीएचयू, पहाड़पुर, रामकुंड पोखरा, तुलसीपुर के दो लोग, सोनिया, अमर नगर कॉलोनी के दो लोग, ओम नगर, भगवा नाला, शुकुलपुरा के दो लोग, गांधी नगर, कादीपुर के पांच लोग, सारनाथ, अशोक नगर, बसंत पट्टी, संकट मोचन के तीन लोग, हर्ष विक्रम विहार, डीएम कंपाउंड कैंटोमेंट, मंडुवाडीह, पंचकोशी, आशापुर, भक्ती नगर, रामपुरा के दो लोग, मंडुवाडीह के तीन लोग, राम कटोरा, शिवाला, अस्सी के पांच लोग संक्रमित मिले हैं।
मिसिरपुर, अनौला, राजघाट के दो लोग, माधमहेश्वर, दीवानगंज, विजय नगर, गणपती अपार्टमेंट, प्रज्ञा नगर, गोपापुर, सरसौली, मंडलीय अस्पताल, पिसाच मोचन, नई पोखरा के दो लोग, इएसआईसी अस्पताल के दो लोग, गीता नगर के दो लोग, महमूरगंज के तीन लोग, शिवपुर के तीन लोग, आनंद नगर, इएसआईसी अस्पताल, शिवपुर, बाबतपुर, एसएमएस कॉलोनी, लहरतारा के देा लोग, शिवपुर, गिलट बाजार, अर्दली बाजार, गदवा, डीएलडब्लयू, एसआईसी अस्पताल, मेडविन अस्पताल के दो लोग पॉजिटिव हैं।
रामदतपुर, न्यू कॉलोनी, भूत भैरव नक्खास, रामकटोरा, स्ट्रीट रोड लेन, नई पोखरा के दो लोग, करौंदी, खोजवा, बड़ी गयबी, जज कॉलोनी, चंदुआ छित्तुपुर, जय प्रकाश नगर, टैगोर कॉलोनी, पहड़िया, ग्यासरी टोला, यूपी कॉलेज कैंपस, बड़ा देव रामपुरा, के दो लोग, माधोपुर के तीन लोग, नेवादा के चार लोग, राजेंद्र विहार, विरोदपुर के दो लोग, कैंट, लालपुरा, पहड़िया, हुकुलगंज, फुलवरिया, अगर नगर सोनिया, डीएलडब्लयू, भोजूबीर, आरकेपुरम कॉलोनी, गायत्री नगर के दो लोग संक्रमित मिले हैं।
अखिलेशपुर, महमूरगंज, काशी विद्यपीठ, सुंदरपुर, अर्दली बाजार, सारनाथ, चिरइगांव, चौका घाट कॉटन मिल, धर्मवीर नगर, अगस्त कुंडा, पांडेयपुर, चौबेपुर, रविंद्रपुरी, भेलूपुर पानी टंकी, शांतिपूरम कॉलोनी, रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड, भोजूबीर, सिगरा और दुर्गाकुंड में एक-एक लोग संक्रमित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।