Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Mayor Orders Cleaning of Durga Kund and Shankuldhara Pond in 15 Days

दुर्गाकुंड, शंकुलधारा तालाब 15 दिन में करें साफ : मेयर

वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी ने दुर्गाकुंड और शंकुलधारा तालाब की सफाई के लिए 15 दिन का समय दिया। उन्होंने नगर निगम की कार्यों की समीक्षा करते हुए सफाई और सीवर की समस्याओं का समाधान 12 घंटे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 11:48 PM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता दुर्गाकुंड और शंकुलधारा तालाब की वर्तमान स्थिति से खिन्न मेयर अशोक कुमार तिवारी ने 15 दिन में दोनों की सफाई कराने के लिए कहा। वह गुरुवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निगम के मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन से कहा कि काम की प्रकृति को देखते हुए जरूरी स्टाफ और उपकरणों की व्यवस्था कर लें। दुर्गाकुंड का धार्मिक और पौराणिक महत्व है। इसलिए यहां विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

महापौर ने भेलूपुर जोन में लगे 54 हजार भवनों पर क्यूआर कोड से कूड़ा उठान की निगरानी के संबंध में वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी से जानकारी ली। अब तक केवल तीन हजार क्यूआर कोड के मिलान की जानकारी होने पर मेयर ने नाराजगी जताई और 27 नवंबर तक हर हाल में सत्यापन करने को कहा। बैठक में जलकल जीएम अनूप सिंह ने बताया कि अब तक सिर्फ तीन वार्डों में जर्जर सीवर लाइन बदलने का सर्वे पूरा हो पाया है। इस पर मेयर ने प्रस्तावित सभी 18 वार्डों में सर्वे जल्द से पूरा करने के साथ सीवर संबंधी शिकायतों का समाधान 12 घंटे में कराने का निर्देश दिया। सामान्य विभाग की समीक्षा में मुख्य अभियन्ता ने पार्षद कोटा में कुल 656 कार्य स्वीकृत होने और 231 कार्य पूरे होने की जानकारी दी। महापौर ने अन्य कार्यों को जल्द पूरा करने के साथ सीएम ग्रिड योजना में चयनित सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया। आलोक विभाग के एक्सईएन अजय कुमार सक्सेना से खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत 12 घंटे में कराने के लिए कहा। मेयर ने देव दीपावली पर लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करने पर अधिकारियों की सराहना की। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, विनय कुमार गुप्ता, सविता यादव मौजूद रहे।

प्रतिदिन पकड़े जा रहे हैं 20 से 25 बंदर

समीक्षा बैठक में पशु विभाग के अफसरों ने बताया कि शहर में प्रतिदिन 20 से 25 बंदर पकड़े जा रहे हैं। मेयर ने छितौनी और शहंशाहपुर में गोवंशों के 4000 किलोग्राम गोबर के उचित निस्तारण एवं बिक्री के लिए प्रस्ताव तैयार करने और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी को रात में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

39 बीघा भूमि पर लिया जाएगा कब्जा

नए क्षेत्रों में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रश्न पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने कहा कि अब तक लालपुर, मीरापुर बसहीं में 16 बीघा, ककरमत्ता में 4 बीघा, पहड़िया में 4 बीघा, नुआंव में 3 बीघा, सरायमोहाना में 2 बीघा, बेदौली में 4 बीघा, चितईपुर में 4 बीघा तथा पहाड़पुर में 2 बीघा भूमि चिन्हित करके कब्जे की कार्यवाही की जा रही है। महापौर ने नव विस्तारित क्षेत्रों के तालाबों में मत्स्य पालन कराने की योजना का प्रस्ताव तैयार कर अगली कार्यकारिणी की बैठक में रखने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें