Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Mayor Ashok Kumar Tiwari Launches Development Projects Worth 2 68 Crore Under Chief Minister City Creation Scheme

मेयर ने किया 2.68 करोड़ के कार्य का शिलान्यास

Varanasi News - वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत छित्तूपुर खास वार्ड में दो करोड़ 68 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें वैष्णवनगर कॉलोनी में भूमिगत नाले का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
मेयर ने किया 2.68 करोड़ के कार्य का शिलान्यास

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत छित्तूपुर खास वार्ड में दो करोड़ 68 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें वैष्णवनगर कॉलोनी में 600 मीटर भूमिगत नाले का निर्माण होगा। जिससे मारुतिनगर कॉलोनी में भी जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगी।

भूमिगत नाले के लिए 600, 900, 1200 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलाव सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स भी बिछाई जानी है। महापौर ने कहा कि नवविस्तारित और पुराने शहर के इलाकों में जल निकासी बड़ी समस्या है। इस नाले से 50 हजार की आबादी को लाभ होगा। शिलान्यास के दौरान पार्षद अंजनी पटेल, सुरेश पटेल, अमित सिंह, श्याम भूषण शर्मा, रविन्दर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पटेल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें