Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Lawyers Seek Uninterrupted Access to Kashi Vishwanath Temple During Sawan

धाम में वकीलों को निर्बाध दर्शन के प्रबंध की मांग

वाराणसी के सेंट्रल बार तथा बनारस बार ने प्रस्ताव रखा कि सावन में विशेषकर अंतिम सोमवार को अधिवक्ताओं को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में निर्बाध दर्शन की अनुमति दी जाए। जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 Aug 2024 05:03 PM
share Share

वाराणसी। सेंट्रल बार तथा बनारस बार में प्रस्ताव रखा गया कि सावन में प्रतिदिन विशेषकर अंतिम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अधिवक्ताओं के लिए निर्बाध दर्शन की अनुमति प्रदान की जाए। जिला मजिस्ट्रेट से इस बाबत अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है। अधिवक्ता मणिंद्र मिश्रा ने बताया कि सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का विशेष महत्व है। जिसके कारण देश भर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आते हैं। सोमवार को अत्याधिक भीड़ होती है। ऐसे में अधिवक्ताओं के लिए निर्बाध दर्शन का प्रबंध किया जाए। बार की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

प्रस्ताव देने वालों में उदय नाथ शर्मा, योगेश उपाध्याय, अमित तिवारी, विपिन शुक्ला, मिथिलेश मिश्र, अशोक सिंह, कंचन सिंह, रजनीकांत मिश्रा, राहुल पांडे, ब्रज विलास चौबे, आदित्य बनर्जी आदि शामिल थे। प्रस्ताव का समर्थन यूपी बार के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह की ने भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख