Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Jaimala of onion and garlic packet of onion and garlic in gift see VIDEO

वाराणसीः प्याज और लहसुन की जयमाला, गिफ्ट में भी प्याज और लहसुन के पैकेट, देखिये VIDEO

प्याज और लहसुन की जयमाला, गिफ्ट में भी प्याज और लहसुन के पैकेट। यह सुनते ही चौंकना लाजमी है। अगर वीडियो और फोटो न हो तो शायद कोई विश्वास भी न करे। लेकिन वाराणसी में सैकड़ों लोगों ने इस अनोखे पल का...

Yogesh Yadav वाराणसी हिन्दुस्तान टीम, Fri, 13 Dec 2019 11:56 PM
share Share
Follow Us on

प्याज और लहसुन की जयमाला, गिफ्ट में भी प्याज और लहसुन के पैकेट। यह सुनते ही चौंकना लाजमी है। अगर वीडियो और फोटो न हो तो शायद कोई विश्वास भी न करे। लेकिन वाराणसी में सैकड़ों लोगों ने इस अनोखे पल का दीदार किया। वाराणसी के नगवां में दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को प्याज और लहसुन से बनी जयमाला पहनाई। दोनों जोड़ों को गिफ्ट में भी काफी संख्या में प्याज और लहसून के पैकेट मिले। कहने को तो यह प्याज और लहसुन की बढ़ती कीमतों का विरोध था लेकिन अनोखे विरोध की खूब चर्चा होती रही। इस विरोध के पीछे स्थानीय सपा नेताओं की मुख्य भूमिका रही। 

नरिया में जैन मंदिर के पास राकेश और मीसरौली सैदपुर की शीतु का प्रीतिभोज था। समाजवादी पार्टी पार्षद दल नेता कमल पटेल, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षकसभा संजय प्रियदर्शी आदि ने इस प्रतिभोज के बहाने प्याज और लहसुन की बढ़ी कीमतों का विरोध करने का तरीका खोज निकाला। वर और वधु को प्याज और लहसुन की बनी माला भेंट की गई। स्टेज पर ही दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को प्याज लहसुन से बनी जयमाला पहनाई। वर वधु को उपहार स्वरूप प्याज और लहसुन से भरी टोकरियां भेंट भी की गईं। 

इस तरह के आयोजन पर पार्षद कमल पटेल ने कहा कि गरीब आदमी के थाली से महंगाई की वजह से प्याज गायब है और मांगलिक कार्यों में आमजन को बिना प्याज या महंगा प्याज खरीद कर सम्मान बचाना पड़ रहा है। सरकार को आईना दिखाने के लिए यह तरीका अपनाया गया। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार रोज दाम जल्द कम होने की बात कहती है। दाम कम तो होना दूर और बढ़ता जा रहा है। वो दिन दूर नही जब प्याज को खरीदने वाले को आयकर रिटर्न जमा करते समय आय का स्रोत भी बताना पड़ सकता है।

युवजन सभा पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा कि देश को अन्य मुद्दों में उलझा कर सरकार आमजन को महंगा प्याज खरीदने पर मजबूर कर रही है। शिक्षक सभा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा  कि गरीब पहले रोटी प्याज नमक खाकर गुजारा करता था। अब प्याज महंगा होने से नून रोटी खाने पर मजबूर हो गया है । 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें