Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Gujarati society celebrates Uttarayan festival in Ganga Par Reti see VIDEO

वाराणसीः गंगा पार रेती में गुजराती समाज ने मनाया उत्तरायण उत्सव, देखिये VIDEO

वाराणसी में गंगा पार रेती में रविवार को गुजराती समाज के सदस्य उमड़ पड़े थे। रेत पर काफी बड़े दायरे में फैले हुजूम में कुछ महिलाएं रस्साकशी में जोरआजमाइश कर रही थीं तो कुछ दोनों हाथों में पतंग उठाकर...

Yogesh Yadav वाराणसी प्रमुख संवाददाता, Sun, 12 Jan 2020 10:52 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में गंगा पार रेती में रविवार को गुजराती समाज के सदस्य उमड़ पड़े थे। रेत पर काफी बड़े दायरे में फैले हुजूम में कुछ महिलाएं रस्साकशी में जोरआजमाइश कर रही थीं तो कुछ दोनों हाथों में पतंग उठाकर दौड़ते हुए काइट रेस का हिस्सा बनकर खुश हो रही थीं। अवसर था श्री गुजराती समाज की ओर से आयोजित उत्तरायण उत्सव का।

इस आयोजन में पतंगों की थीम पर कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। आनंद के इन पलों को जीभर के जीने के लिए छोटे-बड़े सब साथ मिलकर मस्ती कर रहे थे। म्यूजिकल चेयर खेल में म्यूजिक बंद होते ही युवतियां और बुजुर्ग महिलाएं कुर्सियों पर बैठने की होड़ लगाने में समान उत्साह दिखा रही थीं। एक तरफ महिलाओं का समूह हाउजी खेलने में व्यस्त था तो पुरुषों का समूह पतंगबाजी का लुत्फ लेने में।

समाज के अध्यक्ष अनिल शास्त्री, आलोक पारिख भी भक्काटा करने से खुद को रोक नहीं पाए। चौखंभा से आया नागर परिवार अपने साथ विशेष आकृतियों वाली पतंगे भी लाया था। गंगा पार तेज हवा के सहारे उनकी गिद्ध और चीता के मुंह के आकार वाली पतंगें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। दोपहर का भोजन करने से पहले गुजराती समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में मानव शृंखला भी बनाई। 

उत्सव के दौरान विभिन्न मनोरंजक खेलों के आयोजन में विवेक पारिख, रेखा पारिख, रुचिदा बजाज, दिनेश बजाज, नीलम गांधी, मनीषा पटेल, प्रतिमा नागर, सरला नागर, चंद्रिका बेन पटेल, प्रीति पारिख, माधुरी नागर, ज्योति पारिख, अश्विन पारिख, यश नागर ने सक्रिय सहयोग किया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें