वाराणसी: एक पखवारे बाद मिली बड़ी राहत, 60 के नीचे आई नए संक्रमितों की संख्या
वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बुधवार को तेज गिरावट से एक पखवारे बाद बड़ी राहत मिली है। 16 जुलाई से लगातार 60 या उससे अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। पिछले पांच दिनों से तो...
वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बुधवार को तेज गिरावट से एक पखवारे बाद बड़ी राहत मिली है। 16 जुलाई से लगातार 60 या उससे अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। पिछले पांच दिनों से तो लगातार सौ से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे थे। इनमें तीन दिन तो डेढ़ सौ से ज्यादा लोग संक्रमित मिले थे। ऐसे में बुधवार को 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन के साथ ही आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है। 40 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। हालांकि दो लोगों की मौत भी हुई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से सुबह 108 रिपोर्ट में से 21 और शाम में 1874 रिपोर्ट में से 33 यानी 1982 रिपोर्ट में 54 लोग संक्रमित मिले हैं। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें 58 वर्षीय व्यक्ति फूलपुर के निवासी थी। दूसरी 58 वर्षीया महिला शिवराज नगर महमूरगंज छित्तूपुर की निवासी थी।
नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2450 हो गई है। इसमें 1041 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1361 है। बुधवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें भी कई कोरोना योद्धा शामिल हैं।
इन मुहल्लों में मिले संक्रमित
लेबर कॉलोनी चौकाघाट, काशी एनक्लेव अकथा पहड़िया, जवाहर नगर एक्सटेंशन, निजी हॉस्पिटल सुंदरपुर, पठानीटोला चौक रामघाट, भुलेटन, नई बस्ती ईश्वरगंगी, खोजवां बाजार, मातापुरम कॉलोनी मराव, ठठेरी बाजार चौक थाना के पास, पंजाबी टोला मच्छरहट्टा रामनगर, नई बस्ती हुकूलगंज, ब्रह्मा घाट, वीडीए कॉलोनी फेज-1 बड़ा लालपुर।
काजीपुरा खुर्द औरंगाबाद, अभिलाषा कॉलोनी यूपी मोटर पेट्रोल पंप कैंट, चेतगंज हबीबपुरा, पांडेपुर, आशापुर, तेवर चोलापुर, महेश नगर सामने घाट, शिवपुरी कॉलोनी नगवा, माधोपुर सिगरा, हनुमान मंदिर लालपुर, करधना, पिंडरा, चौक, बघवा नाला हुकूलगंज, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, उपकार हॉस्पिटल, सुदामापुर, लखनपुर भुल्लनपुर पीएसी।
आगागंज, खोजवा, जानकी नगर डीएलडब्लू वाराणसी, सरायनंदन खोजवा, आईआर स्टेशन चेतगंज, भगवानपुर, शिवदासपुर मंडुआडीह, रामपुर सेवापुरी, भदऊ चुंगी राजघाट, भगवानपुर, हौश कटरा, सिगरा बिथा महमूरगंज, विश्वनाथ हॉस्पिटल रामकृष्ण कॉलोनी नुवाव, संजय नगर कॉलोनी यूएचबी-1 चौकाघाट, चितईपुर सुंदरपुर, बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच चौक तथा अंबा चौबेपुर।
एक पखवारे में इस तरह बढ़ी संक्रमितों की संख्या
28 जुलाई-165
27जुलाई-146
26 जुलाई-161
25 जुलाई-102
24 जुलाई-179
23 जुलाई-67
22 जुलाई-97
21 जुलाई-93
20 जुलाई-115
19 जुलाई-65
18 जुलाई-88
17 जुलाई-71
16 जुलाई-68
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।